'गदर' में हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी देओल को आज भी लगता है पापा से डर, धर्मेंद्र से क्यों खौफ खाते हैं उनके बेटे?
सनी देओल और धर्मेंद्र ने तीन से चार फिल्मों एक साथ साथ काम किया है. स्क्रीन पर सनी देओल और धर्मेंद्र की कैमेस्ट्री मैजिकल रहती है, किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएं ऐसी जोड़ी लगती है बाप बेटे की. लेकिन रियल लाइफ में बाप बेटे के कैसे रिश्ते हैं?
इस बारे में सनी देओल ने खुद बताया था. गदर 2 सुपरस्टार सनी देओल कहते हैं कि उनके पापा की ब्लेसिंग्स हमेशा उनके साथ रहती हैं. ऐसे में वे कभी भी परेशान नहीं होते. पर हां वे अपने पापा से डरते जरूर हैं. ऐसे ही भाई बॉबी देओल भी हैं.
सनी ने बताया-'मैं मेरे पापा से डरता हूं, मेरा बेटा मुझसे डरता है. ये डरना एक रिस्पेक्ट है. ये फियर है कि मुझे मेरे पापा को हर्ट नहीं करना है.'
'मैं कुछ करूं तो वो मुझे डांटे वो सही हैं. ये चीजें हमारे में रहती हैं. अगर ये चीजें न हों तो बेटा बहुत जल्दी ही बिगड़ जाता है.'
बता दें, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेंद्र पर अपनी जान छिड़कते हैं.
फिल्मी स्क्रीन पर धर्मेंद्र संग सनी और बॉबी का ये बॉन्ड दिखाई देता है , वहीं ऑफ स्क्रीन ये बॉन्ड और भी गहरा हो जाता है.