‘बड़ी एक्ट्रेस नहीं करती मेरे साथ काम’, जब सरेआम छलका था ‘तारा सिंह’ का दर्द, जानिए क्या थी वजह
सनी देओल 80 के दशक से लेकर अभी तक लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. एक्टर ने अपने शानदार करियर में हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. लेकिन एक्टर को इंडस्ट्री में वो जगह नहीं मिल पाई जिसके वो हकदार है.
इसपर एक मीडिया शो में बात करते हुए सनी ने कहा था कि उन्हें ब्रांडिंग करनी नहीं आती थी.इसलिए दूसरे एक्टर्स उनसे आगे निकल जाते थे.
इसके अलावा सनी देओल ने इस बात का जिक्र भी किया था कि इंडस्ट्री में कई ऐसा बड़ी हीरोइन्स हैं जो उनके साथ काम करने से कतराती है. सनी ने कहा था कि, ”श्रीदेवी और ऐश्वर्या राय मेरे साथ काम करने से मना कर चुकी हैं.”
एक्टर ने खुलासा किया था कि, “ जब फिल्म ‘घायल’ बन रही थी तो मैंने श्रीदेवी को इसके लिए अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया. इसके बाद जब मैं एक और फिल्म बना रहा था उसके लिए मैंने ऐश्वर्या राय से पूछा लेकिन उन्होंने भी मेरी फिल्म के लिए इंकार कर दिया.”
वहीं कुछ दिन पहले हुई ‘गदर 2’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सनी देओल ने इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों पर तंज कसा थ. एक्टर ने बताया था कि, यहां कई ऐसी हीरोइन हैं, जो फिल्मों में मां का रोल नहीं करना चाहती, हां लेकिन अब शायद वो ऐसा कर लें.”
बता दें कि सनी और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने बड़े पर्दे पर भौकाल मचा रखा है. फिल्म की कमाई के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अभी तक ‘गदर 2’ रिलीज के 12वें दिन 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.