Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में दिखी देओल फैमिली का शानदार बॉन्डिंग, सनी देओल ने बेटों और नई नवेली बहू के साथ यूं दिए पोज
सनी देओल ने 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी अपने मुंबई वाले आलीशान बंगले में रखी है. जहां बीते दिन बी-टाउन के कई सितारों ने शिरकत की.
इस पार्टी में देओल फैमिली का रुतबा अलग ही दिखाई दे रहा है. हर किसी के चेहरे पर फिल्म की सक्सेस की खुशी साफ झलक रही थी.
सनी देओल के पिता और इंडस्ट्री के चार्मिंग स्टार रहे धर्मेंद्र की खुशी भी इस दौरान सातवें आसमान पर थी. तस्वीरों में एक्टर ब्लू शर्ट के साथ ब्लैक जींस और टोपी लगाए हुए नजर आए.
तस्वीरों में सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की नई नवेली दुल्हन का ग्लैमरस लुक देखने को मिला. जिन्होंने अपने पति, देवर और ससुर के साथ खूब पोज भी दिए.
वहीं सनी देओल इस पार्टी में ब्लू सूट पहने हुए काफी डेशिंग लग रहे थे. साथ ही एक्टर के दोनों बेटे भी सुपर लुक में दिखे.
पार्टी में सनी देओल के दोनों बेटे करण और राजवीर भी काफी हैंडसम लग रहे थे. दोनों की भाईयों की जोड़ी ने हर किसी का मन मोह लिया है.