एक्सप्लोरर
Gadar 2 Success Party: सनी देओल की पार्टी में नए लुक के साथ पहुंचे सलमान खान, कार्तिक आर्यन संग यूं मस्ती करते दिखे 'भाईजान'!
Gadar 2 Success Party : सनी देओल की गदर 2 की सक्सेस पार्टी में सलमान खान ने भी शिरकत की. इस दौरान वे अपने नए बाल्ड लुक के साथ नजर आए. वहीं उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ मस्ती करते देखा गया.
गदर 2 की सक्सेस पार्टी में सलमान खान
1/10

सलमान खान जहां जातें हैं वहां चार चांद लगा देते हैं. सनी देओल ने गदर 2 की सक्सेस पार्टी रखी तो सलमान खान ने भी वहां शिरकत की और अपने लुक के साथ सबका ध्यान खींच लिया.
2/10

पार्टी के लिए पहुंचे सलमान से पैप्स ने दरख्वास्त की कि वे भी फोटोज खिचवाएं ऐसे में सलमान का मूड काफी मस्तीभरा नजर आया गया. सलमान ने अपनी शर्ट की स्लीव्स चढ़ाईं और पोज देने शुरू कर दिए.
3/10

इस बीच सलमान खान को कार्तिक आर्यन मिल गए और सलमान उनके साथ मस्ती करते नजर आए.
4/10

सलमान खान ने कार्तिक को अपने पास बुला लिया और फिर उनके साथ पोज देते दिखे. ये नजारा पहले कभी नहीं देखा गया था.
5/10

इसके बाद सलमान खान जब जाने लगे तो कार्तिक ने पूरे हक के साथ नटखट अंदाज में सलमान खान को जकड़ लिया और कहा कि अभी उनके साथ और फोटोज खिचवाएं.
6/10

सलमान खान ने हल्की सी स्माइल के साथ कार्तिक के साथ पोज दिए. इश दौरान कार्तिक बेहद खुश नजर आए.
7/10

सलमान और कार्तिक एक दूसरे से काफी घुल मिल कर बाते करते दिख रहे थे. वहीं दोनों को हाथ थामे भी देखा गया.
8/10

सलमान खान संग कार्तिक आर्यन को इतना फैमिलियर होते देख लगता है सलमान नई जेनरेशन के इस एनर्जेटिक एक्टर को बहुत पसंद कर रहे हैं.
9/10

बता दें, सलमान खान कम लोगों के साथ ही ज्यादा बातें करते हैं. किसी पार्टी या फंक्शन में जाते हुए भी सलमान लोगों से कम बात करते दिखते हैं.
10/10

कार्तिक संग सलमान खान को कानाफूसी करते और हंसी ठिठोली करते देखा गया. दोनों एक्टर्स की साथ में तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Published at : 03 Sep 2023 12:26 PM (IST)
और देखें























