'गदर 2' के तूफान और 'OMG 2' के बीच पिसी अभिषेक बच्चन की 'घूमर', अब तक की सिर्फ इतनी सी कमाई
18 अगस्त को अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह गिरती नज़र आ रही है.
अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को रिव्यू तो अच्छे मिल रहे हैं, लेकिन दर्शकों को थिएटर तक खींचने में ये नाकाम होरही है. फिल्म ने 4 दिन में सिर्फ 3.95 करोड़ यानी लगभग 4 करोड़ रुपए ही कमाए हैं.
वहीं दूसरी तरफ गदर 2 का खुमार लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की धमाकेदार कमाई अब तक जारी है.
फिल्म ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की कमाई कर ली है.पहले ही दिन टिकट विंडो पर धुंआ उड़ाने वाली गदर 2 का क्रेज फैंस के बीच जबरदस्त देखने को मिल रहा है.
गदर 2 के साथ ही बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और यामी गौतम की फिल्म ओएमजी 2 भी भले ही कछुए की चाल रही है, लेकिन धीमी रफ्तार से OMG 2 ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है.
11 अगस्त को ही रिलीज़ हुई ओएमजी 2 ने 12वें दिन 120 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.इसी के साथ ओएमजी 2 भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.