Bollywood Kissa: सनी देओल की इस फिल्म में बाल-बाल बची थी जूही चावला की जान, इस वजह से हो सकता था बड़ा हादसा
दरअसल ये किस्सा सनी देओल और जूही चावला की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन पंडित' का है. जो साल 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दोनों ही दमदार रोल में दिखाई दिए थे.
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म के सीन में जूही चावला के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था कि उनकी गर्दन कटते-कटते बची थी. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला
बहुत कम लोग जानते हैं कि सनी देओल से पहले ये फिल्म अजय देवगन को ऑफर हुई थी. लेकिन एक्टर के मना करने पर इसमें सनी को कास्ट किया गया. फिर फिल्म में सनी देओल ने अर्जुन पंडित का दमदार किरदार निभाया था. फिल्म में जूही उनके अपोजिट नजर आई थीं.
ऐसे में जब एक बार फिल्म का क्लाईमैक्स शूट किया जा रहा था. तो जूही चावला के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था. इस बात का खुलासा खुद जूही ने ही एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, जब फिल्म का क्लाईमैक्स में एक सीन शूट करना था. तो वो गुंडे से बचने के लिए ट्रेंच की नीचे छुप जाती हैं और इसी ट्रेंच के ऊपर से ट्रेन चल रही थी.
जूही ने आगे कहा कि, “ मुझे उस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उस ट्रेंच के ऊपर से ट्रेन जा रही थी. अगर में उस वक्त थोड़ी सी चूक करती तो मेरी गर्दन कट जाती और जान चली जाती. लेकिन किस्मत से मैं बच गई.”
बता दें कि इस फिल्म में पहली बार जूही चावला ने रोमांटिक रोल से हटकर नेगेटिव किरदार में नजर आई थी. एक्ट्रेस के इस रोल को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. वहीं सनी देओल की एक्टिंग को भी फिल्म में काफी सराहा गया था.