Gadar 2: अपने बच्चों के साथ दोस्त बनकर नहीं रहते Sunny Deol, परवरिश पर बोले- 'मैं अपने पिता से डरता हूं मेरे बेटा मुझसे'
‘गदर-2’ में एक बार फिर तारा सिंह यानि सनी देओल पाकिस्तान में अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे. 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होने जा रही है और सनी देओल के साथ पूरी स्टारकास्ट फिल्म के जोरदार प्रमोशन में लगे हैं.
वहीं प्रमोशन इवेंट के दौरान सनी देओल अपने बच्चों के साथ अपने रिलेशन पर खुलकर बोले. इस दौरान सनी देओल ने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ दोस्ताना रिश्ता नहीं रखते.
एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने अपने बेटों के साथ रिश्ते और अपने पिता धर्मेंद्र के साथ रिश्तों को लेकर बात की. इस दौरान पूछे गए सवाल पर सनी देओल ने कहा कि, “मैं कुछ मामलों में बिल्कुल अलग हूं. सनी देओल ने कहा कि पैरेंटिंग हर परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाई जाती है. हम लोग कुछ हैं ही ऐसे, मैं अपने पिता से डरता हूं, मेरा बेटा मुझसे डरता है, ये डर भी नहीं है बल्कि हम सब एक दूसरे की रिसपेक्ट करते हैं.”
इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने कहा कि, “मेरे अंदर हमेशा ये डर रहता है कि मैं अपने पिता को हर्ट ना करूं, वो मुझे डांटेंगे. मेरे हिसाब से ये सही भी है क्योंकि ये सब ना हो तो बेटा बहुत जल्दी बिगड़ जाता है. ऐसे में एक डर बना रहता है, अगर पिता गले भी लगाए तो मन में सवाल आने लगता है कि कहीं मैंने कुछ गलत तो नहीं कर दिया. इससे बच्चा सही रास्ते पर बना रहता है.”
वहीं सनी देओल ने ये भी कहा कि या तो पिता-बेटे का रिश्ता होता है, या फिर दोस्ती. और दोस्ती में जजमेंट नहीं होते और फिर गलत फैसलों का डर बना रहता है.”
बताते चलें कि 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी नजर आने वाले हैं.