Richa Chadha Struggle: आउटसाइडर ऋचा चड्ढा को बॉलीवुड में कितना करना पड़ा स्ट्रगल, 'फुकरे' एक्ट्रेस ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का सच
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म 'फुकरे 3' में नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला और ऋचा की एक्टिंग की काफी तारीफ भी की गई. वहीं अब हाल ही में ऋचा ने अपने करियर को लेकर एबीपी न्यूज से बात की और बताया कि आउटसाइडर होने के बाद भी कैसे उन्हें बॉलीवुड में सफलता हासिल की.
दरअसल जब ऋचा से पूछा गया कि, अक्सर बॉलीवुड में आउटसाइडर और इनसाइडर को लेकर बहस होती है. तो आप भी एक आउटसाइडर ही हैं. ऐसे में आपको यहां क्या-क्या स्ट्रगल देखना पड़ा और आपने उससे कैसे डील किया. इसका जवाब एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरत से दिया.
ऋचा ने बताया कि, ऐसे कुछ नहीं है आउटसाइडर तो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी है..और फिल्म इंडस्ट्री में अगर कोई हीरो होता है, तो उसके बच्चे भी उन्हें बोल देते हैं कि हम भी एक्टर या एक्ट्रेस बनेंगे. तो वो उनकी मदद करते हैं. ऐसे ही डॉक्टर भी अपने बच्चे को मेडिकल में मदद करता है. तो इस चीज से मुझे कोई परेशानी नहीं है.
वहीं जब ऋचा से पूछा गया कि ‘फुकरे 3’ की सक्सेस के बाद वो कैसा फील कर रही हैं. तो एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हर चीज में सहज रहती हूं. क्योंकि हर फ्राइड आपको नई सीख देता है. यहां कभी फिल्में चलती है और कभी नहीं चलती. इसलिए हमें इसे सीरियस नहीं लेना चाहिए बल्कि अपना बेस्ट करना चाहिए.
इस दौरान ऋचा ने ये भी बताया कि मैं जब तीन या चार साल की थी. तभी मैंने ये सोच लिया था कि मैं एक्टर ही बनूंगी. इसके बाद मैंने स्कूल और कॉलेज में खूब नाटक किए..फिर आगे बढ़ते बढ़ते मैं यहां तक आ गई.
ऋचा चड्ढा ने इस दौरान ये भी बताया कि मैं हर फिल्म में अपने किरदार को लेकर काफी सीरियस रहती हूं और फिर उस कैरेक्टर पर खूब काम करती हूं. इसलिए ही मेरे रियल लाइफ और पर्दे पर दिखने वाले रोल में कुछ अलग नजर आता है.
बताते चलें कि ऋचा चड्ढा ने वेब सीरीद ‘मिर्जापुर’ फेम एक्टर अली फजल से शादी की है. दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.