सारा जहांगीर से लेकर आर्यन-अबराम तक, बी-टाउन के इन भाई-बहनों की उम्र में है मां-बाप जैसा फासला, कोई 25 तो कोई 22 साल बड़ा
हमारे देश में आमतौर पर भाई-बहनों की उम्र में मुश्किल से 3 या 4 साल गैप देखने को मिलता है. लेकिन बात करें बॉलीवुड की तो यहां कई भाई-बहन ऐसे हैं जिनमें सालों का अंतर है. और इस अंतर के वाबजूद इन सभी के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिलती है. यकीन नहीं आता तो डालिए इनपर एक नजर......
सारा अली खान और जेह अली खान - सारा अली खान और उनके न्यू बॉर्न भाई यानि सैफ अली खान और करीना कपूर के दूसरे बेटे में पूरे 25 साल का ऐज गैप है.
त्रिशाला दत्त और इकरा-शाहरान- संजय दत्त की बेटी त्रिशाला भाई-बहन इकरा और शाहरान से 22 साल बड़ी हैं.
सनी देओल और ईशा देओल - सनी देओल अपनी बहन ईशा देओल पूरे 24 साल बड़े हैं.
अर्जुन कपूर और जाह्ववी कपूर- बोनी कपूर के बड़े बेटे अर्जुन कपूर और उनकी एक्ट्रेस बेटी जाह्नवी कपूर के बीच करीब 12 साल का फर्क है.
पूजा भट्ट और आलिया भट्ट- सुपरस्टार बन चुकी आलिया भट्ट अपनी बहन पूजा भट्ट से पूरे 21 साल छोटी हैं.
रणधीर कपूर और राजीव कपूर - रणधीर कपूर अपने सगे भाई राजीव कपूर से करीब 16 साल बड़े थे.
इरा खान और आजाद राव खान – एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान अपने भाई आजाद खान से पूरे साल बड़ी है. वहीं आमिर के बड़े बेटे जुनैद - आजाद से करीब 20 साल बड़े हैं.
आर्यन खान और अबराम खान – बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बड़ें बेटे आर्यन खान और उनके छोटे बेट अबराम खान की उम्र के बीच पूरे 16 साल का अंतर है.