Sara Ali khan से लेकर Rytasha Rathore तक, रिवाजों को तोड़ते हुए बी-टाउन की इन हसीनाओं ने दिखाया बिकिनी में अपना दीवा लुक
हमारे देश में महिलाओं की बॉडी और साइज को लेकर काफी चर्चा होती है. सोशल मीडिया पर जब कोई एक्ट्रेस अपनी रंग और साइज की परवाह किए बिना बिकिनी फोटो शेयर करती हैं. तो लोग उसपर सवाल उठाना शुरू कर देते हैं. और भूल जाते हैं कि सुंदरता मन से होती है बॉडी से नहीं. लेकिन आज के दौर में महिलाएं अब खुद का स्टैंड लेने लगी है. अपनी ऊपर सलाव उठाने वाले लोगों को वो मुंहतोड़ जवाब देना अच्छा से जानते हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही हसीनाओं से मिलवाने जा रहे हैं जो बिना ये सोचे की लोग क्या कहेंगे अपनी लाइफ को खूब एंजॉट करती है. और सोशल मीडिया पर बेझिझक अपना बिकिनी अवतार सभी के साथ शेयर करती हैं.
मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता हमेशा रूढ़ियों को तोड़ने वाली रही हैं. उन्होंने अपनी लाइफ को हमेशा अपनी रुल्स पर जिया है. ब्लैक बिकिनी में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
अहाना कुमार को अक्सर उनके दुबले शरीर के लिए ट्रोल किया जाता है, लेकिन वो किसी की परवाह नहीं करती है. और अपनी बॉडी से बेहद खुश है.
कौन कह सकता है कि सेलिब्रिटी फिटनेस विशेषज्ञ डीन पांडे 52 वर्ष के हैं? वो आज के दौर में सभी के लिए एक प्रेरणा हैं.
सान्या मल्होत्रा उन अभिनेत्रियों में से नहीं है जो एक परफेक्ट बॉडी के सपने देखती है. वो जानती है कि वो सेक्सी है. कई बार फैन्स के साथ अपना बिकिनी लुक शेयर कर चुकी हैं.
कौन कहता है कि बिकिनी पहनने के लिए आपको परफेक्ट जीरो फिगर चाहिए. रिताशा राठौर की ये फोटो इस बात का सबूत है कि महिलाएं हर रंग रूप और आकार में सुंदर होती है.