In Pics: Samantha से लेकर Malaika-Sussanne तक, बॉलीवुड सेलेब्स का तलाक जहां महिलाओं को झेलना पड़ा सारा इल्जाम, देखें लिस्ट
बॉलीवुड सेलेब्स के तलाक में अक्सर बिना इसके पीछे की कहानी जाने बिना महिलाओं को ही दोषी ठहराया जाता है. हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु सहित कई सेलेब्स का तलाक हुआ है, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई है. नीचे की स्लाइड में देखें ऐसी एक्ट्रेसेज की पूरी लिस्ट.
हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का नागा चैतन्य से तलाक हो गया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर सामंथा को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. आलोचकों ने सामंथा के पुराने अफेयर को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा.
ऐसी खबरें थीं कि सुजैन का अर्जुन रामपाल के साथ अफेयर था और इसके कारण ऋतिक रोशन के साथ उनका तलाक हो गया.
साल 2004 में सैफ अली खान और अमृता सिंग का तलाक हो गया था. कहा जाता है कि अमृता ने सैफ से तलाक के बदले करोड़ों रुपये मांगे थे.
मलाइका अरोड़ा पर अरबाज खान और उनके परिवार को पैसे और शोहरत के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. कुछ आलोचकों का मानना था कि मलाइका को अब अरबाज की जरूरत नहीं है.
पुलकित सम्राट ने श्वेता रोहिरा पर अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, 'इसे सार्वजनिक करना सही नहीं है.