Actress Fess For Item Song: फिल्मों की महंगी आइटम डांसर हैं ये हसीनाएं, एक गाने के लिए लेती हैं मोटी रकम
बॉलीवुड फिल्में आइटम सॉन्ग के बिना अधूरी मानी जाती हैं. कहा जाता है कि हिंदी सिनेमा में आइटम सॉन्ग की एंट्री होते ही फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के चांस बढ़ जाते हैं. ऐसे में जाहिर है फिल्म में एक आइटम सॉन्ग के लिए मेकर्स भी एक्ट्रेसेस को उनकी मुंह मांगी रकम के साथ तैयार करते हैं. ऐसे में आज बताते हैं आपको उन्हीं आइटम गर्ल्स के बारे में जो एक सॉन्ग की मोटी फीस चार्ज करती हैं.
साउथ एक्टेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'उ अंतावा' ने देशभर के लोगों को दिवाना कर दिया था. फिल्म पुष्पा के इस 3 मिनट के आइटम नंबर के लिए एक्ट्रेस ने रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) को फिल्मों के मुकाबले आइटम सॉन्ग्स में देखना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने कई ऐसे गाने किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक गाने के वह 3 करोड़ रुपये लेती हैं.
सनी लियोनी (Sunny Leone) भी बेबी डॉल, लैला मैं लैला जैसे कई आइटम सॉन्ग्स का हिस्सा रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक गाने के वह भी 3 करोड़ चार्ज करती हैं.
चिकनी चमेली समेत कई आइटम सॉन्ग कर चुकीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जहां पहले एक गाने के 50 लाख लेती थी. वहीं फिल्म 'धूम 3' के बाद उन्होंने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) तो बॉलीवुड में अपने सिजलिंग डांस मूव्स के लिए ही फेमस हैं. उन्होंने दिलबर से साकी-साकी जैसे कई आइटम नंबर किए हैं. रिपोर्ट्स के माने तो एक गाने के वह 2 करोड़ रुपये लेती हैं.
तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) आइटम सॉन्ग्स के मामले में काफी हिट रही हैं. एक गाने के वह करीब 50 लाख रुपये बतौर फीस चार्ज करती हैं.