Athiya-KL Wedding Album: हल्दी-संगीत से लेकर जयमाला और फेरे तक, देखें-अथिया-केएल राहुल का पूरा वेडिंग एल्बम
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने हाल ही में क्रिकेटर के एल राहुल के साथ ग्रैंड वेडिंग की है. तब से एक्ट्रेस लगातार अपने ऑफिशियल इस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के लिए शेयर कर रही हैं. (इंस्टाग्राम/ athiyashetty)
अथिया ने अपने फैंस को ट्रीट देते हुए अपनी हल्दी, संगीत और कॉकटेल पार्टी की कई नई तस्वीरें शेयर की. इस तस्वीर में अथिया अपने पापा सुनील शेट्टी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. (इंस्टाग्राम/ athiyashetty)
अथिया शेट्टी ने शादी में निभाई गई रस्मों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस तस्वीर में अथिया गोल्डन साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज और ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहने हुए नजर आ रही हैं. और उनकी मां माना शेट्टी कोई रस्म निभा रही हैं. (इंस्टाग्राम/ athiyashetty)
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में दोनों के परिवार ने सभी रस्म-रिवाज निभाए. इस तस्वीर में अथिया की आरती उतारी जा रही हैं.
इस तस्वीर में शादी से पहले की रस्मों को निभाते हुए अथिया पर फूल बरसाए जा रहे हैं. तस्वीर में टाइगर श्राफ की बहन कृष्णा श्राफ भी नजर आ रही हैं. (इंस्टाग्राम/ athiyashetty)
इस तस्वीर में अथिया शादी से पहले अपनी गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. सभी बेहद खुश लग रहे हैं. इंस्टाग्राम/ athiyashetty)
अथिया ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस तस्वीर में अथिया और केएल राहुल एक दूसरे को जमकर हल्दी लगाते हुए नजर आ रहे हैं.(इंस्टाग्राम/ athiyashetty)
अथिया ने हल्दी सेरेमनी के दौरान अपने भाई अहान शेट्टी को भी हल्दी लगाई. दोनों भाई-बहन की काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. (इंस्टाग्राम/ athiyashetty)
इस तस्वीर में अथिया हाथों में केएल राहुल के नाम की मेहंगी लगाए हुए नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी खूब जंच रही है. (इंस्टाग्राम/ athiyashetty)
अपनी कॉकटेल पार्टी में भी केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने खूब एंजॉय किया. कपल इस दौरान जमकर नाचा.(इंस्टाग्राम/ athiyashetty)
अथिया और केएल राहुल ने ट्रेडिशनल वेडिंग की है. इस तस्वीर में दोने एक दूसरे का हाथ थामे हुए सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं. (इंस्टाग्राम/ athiyashetty)
शादी के दौरान भी केएल राहुल और अथिया एक दूजे में खोए हुए नजर आए. इस तस्वीर में केएल अपनी लेडी लव अथिया का हाथ चूमते नजर आ रहे हैं. (इंस्टाग्राम/ athiyashetty)