मोस्ट अवेटेड हैं ये 10 फिल्में और सीरीज, जानें- दिसबंर में कौन सी किस तारीख को हो रही रिलीज
लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है रणवीर सिंह की एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर. ये फिल्म जल्द ही 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 है. ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर जयदीप अहलावत की ‘इक्कीस’ है. फिल्म को लेकर चर्चा बनी हुई है और ये 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
लिस्ट में चौथे नंबर पर तेलुगु फिल्म ‘द राजा साहब’ है. यह फिल्म अगले साल 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
लिस्ट में 5वें नंबर पर तमिल फिल्म जना नायगन है. फिल्म 9 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी.
लिस्ट में छठे नंबर पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ है. फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
लिस्ट में 7वें नंबर पर तेलुगु भाषा की फिल्म अखंड 2 - तांडवम है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
लिस्ट में 8वें नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ है. फिल्म को लेकर बज़ जरूर है, लेकिन इसकी रिलीज डेट फिलहाल तय नहीं की गई है.
लिस्ट में 9वें नंबर पर तमिल भाषा की रोमांटिक फिल्म LIK: लव इंश्योरेंस कंपनी है. फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.
लिस्ट में 10वें नंबर पर मलयालम भाषा की रिवेंज क्राइम ड्रामा फिल्म रेचल है. ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.