Arjun Kapoor-Malaika Arora To Priyanka Chopra-Nick Jonas: उम्र के बंधनों को तोड़ इन बॉलीवुड कपल्स ने लड़ाया इश्क, किसी में 10 तो किसी के बीच 12 साल का अंतर
बॉलीवुड कपल्स के प्यार के बीच उम्र आड़े नहीं आती, क्योंकि कई ऐसी फ़िल्मी जोड़ियां हैं जिनके बीच उम्र का काफी फासला है लेकिन फिर भी इनके बीच प्यार कम नहीं हैं. हम नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही बॉलीवुड की रियल लाइफ जोड़ियों पर जिनके बीच एज गैप बहुत ज्यादा है.
अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा: अर्जुन और मलाइका इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों के बीच 12 साल का एज गैप है और ये चार साल से रिलेशनशिप में हैं. अर्जुन 35 साल के हैं जबकि मलाइका 47 साल की हैं. मलाइका तलाकशुदा और एक बेटे अरहान की मां भी हैं.
करीना कपूर-सैफ अली खान: बॉलीवुड के बेहतरीन कपल्स में शुमार करीना और सैफ के बीच भी 10 साल का एज गैप है. करीना सैफ से 10 साल छोटी हैं. करीना जहां 41 साल की हैं, वहीं सैफ अली खान 51 साल के हो चुके हैं. दोनों दो बेटों (तैमूर अली खान-इब्राहिम अली खान) के पेरेंट्स हैं.
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत: शाहिद और मीरा की भी लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है. दोनों ने जुलाई 2015 को अरेंज मैरिज की थी. इनके बीच भी 13 साल का बड़ा एज गैप है. शाहिद जहां 40 साल के हैं. वहीं, मीरा अभी 27 साल की हैं. दोनों दो बच्चों मीशा और ज़ेन के पेरेंट्स हैं.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका ने भी अपने से उम्र में 10 साल छोटे अमेरिकन सिंगर निक जोनास से शादी की है. प्रियंका जहां 39 साल की हो चुकी हैं. वहीं, निक अभी 29 साल के हैं.
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट: बॉलीवुड के चर्चित लव कपल्स में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. दोनों के बीच 11 साल का एज गैप है. रणबीर जहां 39 साल के हैं. वहीं, आलिया भट्ट की एज अभी 28 साल है.