किसी को महंगी कार तो किसी को करोड़ों का जिम इक्विपमेंट, सलमान से कैटरीना तक इन स्टार्स को मिला महंगा गिफ्ट
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर प्रभास तक सबको अपने अच्छे प्रदर्शन के एवज में महंगे गिफ्ट मिल चुके हैं. तो आइए जानते हैं कौन से बॉलीवुड स्टार को क्या-क्या महंगे तोहफे मिले.
कैटरीना कैफ: अग्निपथ के गाने चिकनी चमेली में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस सबके दिलों पर छा गई थी. आज भी ये गाना बॉलीवुड गानों की लिस्ट में शुमार है. चिकनी चमेली में कैटरीना की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए करण जौहर ने उन्हें रेड कलर की लक्जरी कार गिफ्ट की थी. जिसकी कीमत 2.5 करोड़ थी.
कार्तिक आर्यन : कार्तिक आर्यन को आखिरी बार भूल भूलैया 2 में देखा गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. फिल्म में कार्तिक आर्यन के एक्टिंग की भी जमकर तारीफें हुईं. जिससे खुश होकर फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने एक्टर को लक्जरी कार गिफ्ट की. जिसकी कीमत 4.7 करोड़ थी.
बाहुबली: एसएस राजामौली की बाहुबली ने लोगों के दिल में एक अलग सी जगह बनाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. फिल्म के लिए प्रभास ने अपने 5 साल दिए. बाहुबली की तरह दिखने के लिए एक्टर ने बहुत मेहनत की. फिल्म में प्रभास के एक्टिंग और शरीर दोनों क तारीफें हुईं. जिससे खुश होकर मेकर्स ने जिम इक्विपमेंट गिफ्ट किया. जिसकी कीमत 1.5 करोड़ थी.
अमिताभ बच्चन: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एकलव्य में अहम भूमिका निभाई. फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग देखकर फिल्म के प्रोड्यूसर बिधु चोपड़ा ने अमिताभ को Rolls Royce कार उपहार स्वरूप दी. बाद में जिसे बिग बी ने अपने महंगी कार कलेक्नशन में राखा था.
सलमान खान: शाहरुख खान और सलमान ऑफ़ स्क्रीन बेहद अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते नजर आते हैं. सलमान खान आखिरी बार शाहरुख खान की जीरों में कैमियों रोल में नजर आए. जिससे खुश होकर शाहरुख ने सलमान को एक लक्जरी कार गिफ्ट की.