अक्षय से सलमान और अमिताभ बच्चन तक, कार-बाइक ही नहीं करोड़ों के जेट के मालिक भी हैं ये फिल्मी सितारे
बॉलीवुड सेलेब्स अपने बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं, और इनके इस लाइफस्टाइल में कई बेहतरीन कार और बाइक शामिल होती हैं. वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट भी है. तो चलिए हम आपको इन सितारों के बारे में बताते हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम है बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान का, जिनके लाइफस्टाइल में कई मंहगी चीज़ें शामिल हैं. उन्हीं में से एक है खुद का प्राइवेट जेट. जी हां इनके पास खुद का जेट है जिसकी कीमत रिपोर्ट्स में लगभघग 350 करोड़ बताई जाती है.
शाहरूख खान के साथ साथ बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के पास भी खुद का एक जेट है.
बता दें, बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन के पास भी खुद का जेट है जिसका नाम हॉकर 800 है.
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का भी नाम है. बता, दें ये भी खुद के जेट के मालिक है.
अक्षय कुमार भी खुद का एक प्राइवेट जेट रखते हैं, वहीं रिपोर्ट्स में उनेक इस जेट की कीमत 260 करोड़ रूपये बताई जाती है.
इस लिस्ट में अगला नाम अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का. बता दें, इनके पास भी खुद का एक जेट है.
प्राइवेट जेट रखने वाले सेलेब्स की लिस्ट में एक्टर अनिल कपूर भी शामिल हैं. इनके पास भी अपना जेट है.
बॉलीवुड में अपने डांस के लिए मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी इस लिस्ट में हैं. बता दें, उनके पास भी अपना जेट है.
हैंडसम हंक के नाम से जाने जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन के पास भी अपना प्राइवेट जेट है. उनकी ये जेट 6 सीटर है
इस लिस्ट में आखिरी नाम है अपनी फिटनेस के लिए मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का. इनके पास भी खुद का जेट है.