Akshay Kumar से लेकर Priyanka Chopra तक, फिल्मों में खुद स्टंट करते है बी-टाउन के ये दिग्गज सितारे, कईयों को तो लग चुकी है गंभीर चोट
बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों के साथ-साथ कई धमाकेदार एक्शन फिल्में भी बनाई जाती हैं. जिनमें दिखाए गए स्टंट फैन्स को भी हैरान कर देते हैं. इन स्टंट्स को पूरी प्रैक्टिस के बाद ही शूट किया जाता है. लेकिन आप लोगों को ये जानकर हैरानी होगी कि, बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो स्टंट के लिए बॉडी डबल का य़ूज नहीं करते हैं. और खुद ही सारे स्टंट करते हैं. आइए डालते हैं इन सितारों पर एक नजर.....
अब एक्शन की बात हो तो बॉलीवुज के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. अक्षय ने कई फिल्मों में धामकेदार एक्शन सीन्स किए है. बता दें कि अक्षय अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखते हैं. और वो मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट भी हैं. यही वजह है कि वो सारे स्टंट खुद ही करते हैं.
शाहरुख खान को बॉलीवुड में रोमांस का किंग माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोमांटिक सीन्स के साथ एक्शन सीन्स में भी माहिर है. उन्होंने दिलवाले, और हैप्पी न्यू ईयर में खुद स्टंट किए है. इसके साथ ही रईस के एक सीन में उन्होंने हारनेस का भी यूज नहीं किया.
सोनाक्षी सिन्हा अपनी हर किरदार को रियल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने फिल्म अकीरा और फोर्स 2 में कई स्टंट खुद किए है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वो बॉलीवुड के सबसे फिट स्टार्स में से एक है. और मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट भी है. उन्होंने बागी, हीरोपंती और फ्लाइंग जट में सारे एक्शन सीन्स खुद किए है.
बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपनी धाक जमाने वाली देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा भी फिटनेस का खास ख्याल रखती है. उन्होंने अपनी फिल्म मैरी कॉम और क्वांटिको में खुद सारे स्टंट शूट किए थे.
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण ने फिल्म चांदनी चौक टू चाइना और XXX: return of xander cage और बॉजीराव मस्तानी में खुद ही सारे स्टंट किए है.
फिल्म बेबी से दमदार एंट्री करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बहुत कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उन्होंने फिल्म नाम शबाना के लिए जुडो की खास ट्रेनिंग ली थी. और फिल्म में सारे स्टंट खुद किए थे.
विद्युत जामवाल भी उन सितारों में से एक जो फिल्म में स्टंट खुद करना पसंद करते हैं. उन्होंने कमांडो और जंगल में कई बेहतरीन स्टंट किए है. विद्युत मार्शल आर्टस जानते हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन डांस के साथ एक्शन करने में भी माहिर है. वो कभी भी बॉडी डबल का यूज नहीं करते उन्होंने फिल्म बैंग-बैंग के सारे स्टंट खुद ही किए है.
कैटरीना कैफ बी-टाउन की फिट एक्ट्रेस में से एक है. उन्होंने फिल्म धूम 3, एक था टाइगर जैसी सुपरहिट फिल्मों में स्टंट खुद किए है.