Ajay Devgan से Kangana Rnaut तक, साल 2022 में बुरी तरह फ्लॉप हुई इन 5 बड़े सितारों की फिल्में
साल 2022 की शुरूआत होते ही बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज़ हुई. लेकिन दर्शकों ने उन फिल्मों के कुछ खास रिस्पांस नहीं दिया और वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं. इन सभी फिल्मों में ब़ॉलीवुड के बड़े सितारे लीड रोल में थे. हालांकि फिर ये कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. चलिए आपको बताते हैं कौन कौन सी हैं वो फिल्में.
इस साल अजय देवगन पर्दे पर अपनी फिल्म रनवे 34 (Runway 34) लेकर आए. हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 47.65 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म में अजय के साथ अमिताभ बच्चन भी नज़र आए थे.
अगला नाम टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) का है. दर्शकों के उपर इस फिल्म का भी जादू नहीं चला, और फिल्म ने सिर्फ 26 करोड़ का बिजनेस किया.
पर्दे पर रणवीर सिंह भी अपनी फिल्म ज्येशभाई जोरदार (Jyeshbhai Jordaar) के साथ नज़र आए. हालांकि इनकी भी फिल्म 23.03 करोड़ के कलेक्शन के साथ फ्लॉप हुई.
अक्षय कुमार जो अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस साल उन्होंने बैक टू बैक दो फ्लॉप फिल्में दी. जिसमें पहला नाम बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) का है, तो वहीं दूसरा सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) का. जहां एक तरफ बच्चन पांडे सिर्फ 68.61 करोड़ का बिजनेस कर पाई थी, तो वहीं सम्राट पृथ्वीराज भी अपने बुरे दौर से गुज़र रही है. देखना होगा यह टोटल कितना कलेक्शन बटोर पाती है.
आखिरी नाम है कंगना का है, जो अपनी फिल्म धाकड़ (Dhaakad) के साथ नज़र आईं. बता दें, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफस पर बुरी तरह पिटी, और सिर्फ 3 कोरड़ की कमाई कर पाई.