Stars In Cameo Role: लाल सिंह चड्ढा में शाहरुख तो सलमान की फिल्म में राम चरण, बिग बजट फिल्मों में कैमियो करेंगे ये दिग्गज स्टार्स
Bollywood Stars in Cameo Role: आज कल फिल्मों में लीड रोल के अलावा कैमियो का भी काफी ट्रेंड है. अक्सर कई सितारे हमें एक दूसरे की फिल्मों में इस तरह के रोल करते दिख जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कई बड़े सितारे कैमियो रोल में नज़र आने वाले हैं.
11 अगस्त को आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) रिलीज हो रही है. आमिर खान ने हाल ही में कंफर्म किया है कि इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कैमियो करने वाले हैं.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की अपकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) में कैमियो करते दिखेंगे. साथ ही वो शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में भी नज़र आने वाले हैं.
जहां एक तरफ सलमान चिरंजीवी की फिल्म में दिखेंगे तो वहीं दूसरी तरफ चिरंजीवी के बेटे राम चरण (Ram Charan) की सलमान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Eid Diwali) में कैमियो करने की खबर है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों आलिया-रणवीर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में डांस नंबर करती नज़र आएंगी.
रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) एक मच अवेटेड फिल्म है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में काजोल (Kajol) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) कैमियो रोल में नज़र आएंगी. वहीं शाहरुख के इस फिल्म में होने की खबर पहले से ही सुर्खियों में है.
आखिरी नाम है अनन्या पांडे (Ananya Panday) का. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ‘धर्मा प्रोडक्शन्स’ के अगले प्रोजेक्ट में कैमियो में दिखी सकती हैं. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई खबर नहीं है.
बहरहाल, इन फिल्मों का फैंस तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे हैं, इसके साथ वे अपने फेवेरेट सितारों को कैमियो में भी देखने लिए उत्सुक हैं.