World Suicide Prevention Day: 3 इडियट्स से छिछोरे तक, डिप्रेशन और सुसाइड की समस्या को दिखाती हैं ये फिल्में, बचने के तरीके पर भी करती हैं बात
हिंदी सिनेमा की कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो आपको आत्महत्या जैसे नाजुक मुद्दे को दिखाती हैं. इतना ही नहीं इन फिल्मों के अंदर सुसाइड की समस्या से लड़ने का जज्बा भी दिखाया गया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स से लेकर सुशांत सिंह राजपूत की छिछोर समेत कई फिल्में शामिल हैं.
साल 2009 में रिलीज हुई सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट्स बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. कॉलेज लाइफ पर बनी ये फिल्म हमको ये सिखाती है कि पढ़ाई के दबाव में आकर कभी भी सुसाइड नहीं करनी चाहिए. फिल्म थ्री इडियट्स आज भी लोगों की फेवरेट है. ऐसे में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जरूर देखनी चाहिए.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर नितिश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म छिछोरे सुपरहिट रही. इस फिल्म में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संग मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा और ताहिर राज भसीन जैसे कई कलाकार मौजूद हैं. फिल्म में सुशांत का बेटा पढ़ाई में खराब रिजल्ट के कारण सुसाइड की कोशिश करता है. लेकिन वह बच जाता है और कोमा में चला जाता है. बाद में सुशांत और उनके दोस्त उसे इस सुसाइड के ख्याल से निजात दिलाते हैं.
मशहूर फिल्म कलाकार रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की अनजानी अनजानी साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी दो लोगों पर दिखाई गई है, जो सुसाइड करना चाहते हैं. नए साल के मौके पर रणबीर और प्रियंका सुसाइड प्लान करते हैं लेकिन फिर ये मिलते हैं और दोनों में प्यार हो जाता है.
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक एक अलग मुद्दे पर बनी मूवी है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति कहानी है जो दिमागी तौर पर बीमार होता है. अपनी इस बीमारी के कारण कार्तिक नारायण यानी फरहान अख्तर दो बार सुसाइड करने की कोशिश करता है. हालांकि वो दोनों बार बच जाता है.