Fatima Sana Saikh ने शेयर की Ira Khan की सगाई की Inside Photos, आमिर की बेटी ने कमेंट कर कही ये बात
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ 18 नवंबर को सगाई कर ली है. आयरा की इंगेजमेंट सेरेमनी ने तभी से खूब लाइम लाइट बटोर रही है.
इंटरनेट पर चारों ओर इरा और नूपुर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं. इतना ही नहीं सगाई के कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं.
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने इंस्टाग्राम पर इरा की सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
फतिमा ने इरा की सगाई की जो फोटोज शेयर की हैं, वो पार्टी की इनसाइड बेहद खूबसूरत फोटोज़ हैं.
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में फातिमा और नुपुर खुलकर मस्ती करते और हंसते नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर कमेंट करते हुए इरा ने इसे बेस्ट फोटो भी बताया है.
इन तस्वीरों को देखकर साफ पता चलता है कि इरा की एंगेजमेंट में फातिमा ने खूब मस्ती और डांस किया है.
इन तस्वीरों में फातिमा की इरा और नूपुर संग खास बॉन्डिंग देखने को साफ मिल रही हैं. बता दें कि फातिमा और आमिर खान के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं.