Fardeen Khan Net Worth : फिल्मों से दूर होकर भी फरदीन खान के पास है बेशुमार दौलत, जानिए संपत्ति और इनकम डिटेल्स
फरदीन खान (Fardeen Khan) बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं, जिन्होंने 'जंगल', 'प्यार तूने क्या किया', 'हम हो गए आपके', 'खुशी', 'देव', 'प्यारे मोहन' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वैसे उनकी कोई भी फिल्म ऐसी नहीं रही जिसे सोलो हिट का टैग मिला हो. फिल्मी करियर उनका भले ही सफल नहीं रहा, लेकिन वह करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
फरदीन खान ने साल 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह बॉलीवुड अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं.
फिल्मों में जब उन्हें कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने बिजनेस में हाथ आजमाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2012 में उन्होंने गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपए की एक बड़ी डील साइन की थी.
इसके अलावा फरदीन के पास मुंबई और बेंगलुरू में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है. उनके पिता फिरोज खान ने बेंगलुरु में 100 एकड़ से भी ज्यादा जमीन खरीदी थी.
बेंगलुरु में उनका एक फार्महाउस भी है. पिता की मौत के बाद फरदीन उनकी विरासत को संभाल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरदीन खान के पास 40 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है.
बता दें कि, फरदीन लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. यहां तक की किसी बॉलीवुड इवेंट में भी वह नजर नहीं आते हैं.
पिछले दिनों उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें बढ़े हुए वजन के साथ उनका ट्रांसफॉर्मेशन साफ देखा गया था.