फराह खान ने शुरू की 'Main Hoon Na' के सीक्वल की तैयारी, फिर मेजर राम बनकर धमाल मचाएंगे Shah Rukh Khan?
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैं हूं ना’ को फराह खान ने निर्देशित किया था. उनकी ये पहली फिल्म थी. जिसे उन्होंने रेड चिलीज के बैनर के तहत प्रोड्यूस किया था. फराह की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी.
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. अब खबरें हैं कि फराह खान और शाहरुख खान की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है.
दरअसल पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार फराह खान बहुत जल्द ‘मैं हूं ना 2’ पर काम शुरू करने जा रही हैं. इसके लिए शाहरुख खान भी हरी झंडी दे चुके हैं. फराह इस वक्त फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम कर रही हैं.
खबरों के अनुसार शाहरुख खान ‘मैं हूं ना 2’ को लेकर काफी सीरियस है. इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करने को तैयार हैं. क्योंकि एक्टर चाहते हैं कि फिल्म के पहले पार्ट की तरह इसका दूसरा पार्ट भी लोगों को पसंद आना चाहिए.
रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख ने फराह से ये भी कहा है कि वो ईमानदारी के साथ फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम करें और बेहतरीन आइडियाज़ निकाले, जो लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ सके.
बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं. खबरों के अनुसार फिल्म में अभिषेक बच्चन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.