In Pics: नागार्जुन के बंगले में हुए ग्रैंड डिनर में नहीं दिखी घर की बहू सामंथा, आमिर खान संग मस्ती में डूबा दिखा पूरा परिवार
साउथ फिल्मों के सबसे बड़े परिवारों में शुमार नागार्जुन की फैमिली इन दिनों बने बिगड़ते रिश्तों को लेकर छाई हुई है. दरअसल, लोकप्रिय स्टार कपल नाता चैतन्य और सामंथा के तलाक की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा हुआ है इसी बीच एक और ऐसी ही खबर सामने आई है जिससे साफ होता है कि सामंथा धीरे धीरे इस परिवार से दूरियां बनाती जा रही हैं.
हाल ही में, अक्किनेनी परिवार में आयोजित हुई डिनर पार्टी में सामंथा नजर नहीं आईं. इस पार्टी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है साथ ही साथ फैंस इस तस्वीर में सामंथा को खूब मिस कर रहे हैं.
नागा चैतन्य और उनके पिता नागार्जुन ने अपने घर में एक डिनर पार्टी आयोजित की. ये डिनर पार्टी नागा और साई पल्लवी की फिल्म ‘लव स्टोरी’ की सक्सेस के जश्न के लिए रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने भी शिरकत की थी. तस्वीर में सामंथा को छोड़कर पूरी अक्केनी फैमिली खूब मस्ती करती दिखाई दे रही है.
अक्किनेनी परिवार के द्वारा आयोजित इस पार्टी में सामंथा की गैर-मौजूदगी ने नागा संग उनके बिगड़ते रिश्ते की अफवाहों की आग में घी डालने का काम किया. इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस सामंथा के पार्टी में न शामिल होने को लेकर सवाल कर रहे हैं.
बता दें कि सामंथा संग लगातार तलाक और अलग होने की खबरें के बीच पहली बार नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू में बात की थी नागा चैतन्य ने कहा था, “शुरुआत में, हां, यह थोड़ा दर्दनाक था. लेकिन उसके बाद, मैंने जो सीखा है, वह ये है कि, आज के जमाने में खबर की जगह खबर आती है. आज एक खबर है, कल एक और खबर है, आज की खबर को भुला दिया गया है. लेकिन मेरे दादाजी के समय में महीने में एक बार समाचार पत्रिकाएं आती थीं और वह खबर कायम रहती थी. जब तक आपको अगला समाचार न मिल जाए.”