ईशा देओल-भरत तख्तानी ने दो बार लिए थे सात फेरे फिर भी नहीं बच सका घर, शादी में रो-रोकर हुआ था धर्मेंद्र का बुरा हाल
ईशा देओल ने साल 2012 में भरत तख्तानी संग शादी के बंधन में बंधी थी. खास बात ये है कि कपल ने एक नहीं बल्कि दो बार शादी की है.
धर्मेंद्र की बेटी कुछ सालों तक भरत के साथ रिलेशनशिप में थीं. इसके बाद उन्होंने 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए थे. इस दौरान कपल की फैमिली और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी.
शादी के पांच साल बाद ईशा प्रेगनेंट हुईं और एक्ट्रेस की गोद भराई की रस्म की गई. इसी दौरान ईशा और भरत ने दोबारा मुंबई के इस्कॉन टेंपल में शादी रचाई थी.
ईशा देओल और धर्मेंद्र एक-दूसरे के काफी करीब हैं. ईशा अक्सर पिता के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ऐसे में जब ईशा देओल की शादी हुई तो धर्मेंद्र ने रो-रोकर अपना बुरा हाल कर लिया था.
ईशा की विदाई के दौरान की वीडियोज और फोटोज सामने आए थे जिसमें धर्मेंद्र को बेटी के गले लगकर रोते देखा गया था.
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने दो बार शादी की लेकिन दोनों का घर ना बच सका. अब शादी के 12 साल बाद पति भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं. काफी समय से दोनों के डिवोर्स की खबरें सामने आ रही थीं जिसे अब एक्ट्रेस ने कंफर्म कर दिया है.
दिल्ली टाइम्स के मुताबिक ईशा और भरत ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने सेपरेशन को कंफर्म किया है. स्टेटमेंट में कहा गया है, 'हमने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. हमारी जिंदगी के इस बदलाव में हमारे बच्चों के लिए क्या सही है, ये अहमियत रखता है.