Epic Pics: आमिर खान की फिल्म 3 Idiots तस्वीरों के जरिए देखिए
आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की एपिक फिल्म 3 इडियट्स की कुछ ऐसी झलकियां आप इन तस्वीरों के जरिए पूरी फिल्म को दोबारा देख सकते हैं.
ये फिल्म IIM बैंगलोर में शूट की गई थी. इसकी लोकेशन की कुछ तस्वीर खिंची गई और तस्वीरों के जरिए फिल्म दिखाने की कोशिश की गई है.
आप इन तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह किस किस लोकेशन में शूट की गई हैं.
एक बार तस्वीर को देख आपको ऐसा लगेगा कि पिक्चर की पूरी रील ही मानो चल रही हो.
जी हां, इन तस्वीरों को ऐसे खींचा और दर्शाया गया है जैसे कि अभी ये सारे करेक्टर वहीं खड़े हों.
निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म के शूटिंग लोकेशन की यह अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
इन तस्वीरों को किसी और नहीं बल्कि उसी काॅलेज के एक्स स्टूडेंट ने शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
तस्वीरों के जरिए स्टूडेंट ने लोकेशन और शूटिंग सीन को कंपेयर करने की अच्छी कोशिश की है.
स्टीव नाम के इस एक्स छात्र ने इन तस्वीरों को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- आईआईएम एक्स 3 इडियट्स सीरीज.