‘ये एक्टिंग नहीं कर पाएंगे’, जब एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी को फिल्म से करवाया था बाहर, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
दरअसल ये वाक्या साल 2001 का है. जब महेश भट्ट बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानि गोविंदा के साथ फिल्म ‘ये जिंदगी का सफर’ बना रहे थे. लेकिन आगे चलकर गोविंदा ने इस फिल्म के लिए ना कह दिया.
जिसके बाद महेश भट्ट ने फिल्म में इमरान हाशमी को साइन कर लिया. हालांकि इमरान भी ये फिल्म नहीं कर पाए और उनका फिल्म से पत्ता कट गया. इसके पीछे की वजह का खुलासा हाल ही में एक्टर ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया है.
इमरान हाशमी ने बताया कि, ‘उनकी पहली फिल्म ‘फुटपाथ’ नहीं 'ये जिंदगी का सफर' होने वाली थी. लेकिन अमीषा पटेल की वजह से मैं वो फिल्म नहीं कर पाया. दरअसल उन्हें लगा था कि मैं एक्टिंग नहीं कर पाऊंगा.’
इमरान ने आगे कहा कि, ‘अमीषा पटेल ने उस वक्त ‘कहो ना प्यार है’ दी थी, इसलिए वो फिल्म को लेकर टेंशन में थी. उन्हें लगा मैं हीरो के लिए सही नहीं हूं. इसलिए उन्होंने भट्ट साहब से बात की और मुझे निकलवा दिया.’
इमरान हाशमी ने बताया कि, ‘मुझे उस वक्त बहुत ज्यादा गुस्सा आया था. इसके बाद मैं फिल्म के सेट पर जाता था और रोज उन्हें घूरता रहता था. हालांकि अब मुझे ये चीज सही नहीं लगती , मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो भी यही लगता है कि उस वक्त अमीषा सही थीं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी को आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. जिसमें वो विलेन के रोल में नजर आए थे.
वहीं अब इमरान हाशमी अपनी सीरीज 'शोटाइम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस सीरीज के पहले पार्ट का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज किया गया है.