Guess Who: कामयाबी के शिखर पर पहुंचकर भी इस एक्टर को सता रहा था गुमनामी का डर...फिर सालों बाद विलेन बन बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, पहचाना ?
इमरान हाशमी का करियर साल 2003 में फिल्म ‘फुटपाथ’ से शुरू हुआ और करियर कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचा और फिर एक झटके में जमीन पर भी आ गया. इस सफर के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी और बताया कि आखिर वो किस चीज से सबसे ज्यादा डरते हैं.
फिल्म मर्डर से इमरान हाशमी रातोंरात सुपरस्टार बन गए. फिल्मों में उनके किसिंग सीन्स का अलग ही फैन बेस है. अकसर, गैंगस्टर, जहर, राज 3, जन्नत, आशिक बनाया जैसी तमाम हिट फिल्म ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया कि वो फिल्मों में दिखाई देने धीरे-धीरे बंद हो गए.
एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर को लेकर इमरान हाशमी ने कहा कि शुरुआती दौर में मैं सिर्फ फायदे की चीजों को ही देखता रहा. पैसा, फेम ही था जिसके बारे में मैं सोचता था और यही वो चीज थी जिसने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
इमरान हाशमी ने बातचीत के दौरान कहा कि ऐसा नहीं है जो मैं कर रहा था उसके लिए मेरे अंदर पैशन नहीं था. लेकिन जो उस वक्त किया सिर्फ आधे पैशन के साथ किया. किसी भी इंडस्ट्री में अनुभव बेहद जरूरी है और इसके लिए नए सिरे से शुरुआत करना भी अहम है.
इमरान हाशमी ने इंडस्ट्री को लेकर बात करते हुए कहा कि हर एक्टर को पैसा और फेम चाहिए. हर किसी के अंदर गुमनामी को लेकर डर भरा हुआ है. अगर कोई इससे इनकार करता है तो वो झूठ बोल रहा है.
इमरान हाशमी ने कहा कि इंडस्ट्री में कोई दावा करता है कि उसे फेम नहीं चाहिए, या पैसा नहीं चाहिए तो ये झूठ है. यहां हर कोई इनसिक्योरिटी फील करता है. हर एक्टर गुमनामी के डर के साये में रहता है.
बता दें कि इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ साल 2023 में रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद एक्टर ने लीक से हटकर किरदार निभाने के बारे में सोच और फिर ‘टाइगर 3’ में वो विलेन के रोल में ऐसे छाए कि हर कोई उनकी एक्टिंग का मुरीद हो गया.