Box Office: 'पुष्पा 2' से लेकर 'फतेह' और 'गेम चेंजर' तक, सिनेमाहॉल में लगी हुई हैं ये 5 फिल्में, यहां जानें सबका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिनेमाहॉल में इस समय 5 बड़ी फिल्में लगी हुई हैं. इन पांचों फिल्मों का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आपको यहां देखने को मिलेगा.
इन फिल्मों में कुछ हाल में ही रिलीज हुई फिल्में जैसे इमरजेंसी और आजाद हैं तो पुष्पा 2 जैसी फिल्म भी है जिसे सिनेमाहॉल में डेढ़ महीने से ज्यादा हो गए हैं.
पुष्पा 2 को रिलीज हुए 47 दिन हो चुके हैं और सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 46 दिनों में इंडिया में 1228.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म आजाद को 17 जनवरी को रिलीज किया गया था. यानी फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने 3 दिन में 4.55 करोड़ रुपये कमाए हैं.
आजाद के साथ ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज हुई है. इस फिल्म ने 3 दिन में 10.35 करोड़ रुपये कमाए हैं.
सोनू सूद की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म को 10 जनवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनो हो चुके हैं और फिल्म ने 10 दिनों में 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फतेह के साथ साउथ एक्टर रामचरण की फिल्म गेम चेंजर भी रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने 10 दिन में 125.4 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.