एक्ट्रेस बनने के लिए इस हसीना ने खूब किया स्ट्रगल, कॉकरोच-छिपकलियों के साथ गुजारी रातें, लेकिन फ्लॉप रहा करियर
हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं एली अवराम हैं. एली अवराम, एक स्वीडिश-ग्रीक एक्ट्रेस हैं. एली का हमेशा बॉलीवुड अभिनेत्री बनने का सपना था और अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए वे स्टॉकहोम, स्वीडन में अपना घर छोड़कर भारत आ गईं.
एली ने एक ज्वैलरी शॉप में काम करके पैसे बचाए और बॉलीवुड में एक्टिंग करियर बनाने के लिए टूरिस्ट वीजा पर मुंबई चली आई थीं.
एली बॉलीवुड एक्ट्रेस तो बनना चाहती थी लेकिन मुंबई आने के बाद उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. विदेशी और अकेली होने की वजह से उन्हें किराए पर कोई भी घर देने को तैयार नहीं था. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह एक अपार्टमेंट में कॉकरोच और छिपकलियों के साथ रहती थीं और अपनी जिंदगी बचाने के लिए उन्होंने उन्हें अपना दोस्त बना लिया था.
फिर एली ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई में एक मॉडल के तौर पर की. उन्होंने ने एक मॉडलिंग एजेंसी के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया और जल्द ही उन्हें वर्क वीजा मिल गया. एजेंसी ने उन्हें ऑडिशन दिलाने में मदद की. एली का पहला अहम प्रोजेक्ट जिसे वह हासिल करने में कामयाब रहीं, वह अक्षय कुमार के साथ एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया के लिए एक टीवी कमर्शियल था.
इसके बाद एली ने मिकी वायरस में मनीष पॉल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने किया और फिर उनके हाथ सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 7 लग गया. इस शो से ने ना केवल उन्हें पहचान दिलाई बल्कि उनकी किस्मत ही बदल दी. अब एली को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
एली अवराम ने कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं में भी काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
इसके बाद, एली जबरिया जोड़ी, मलंग, गुडबाय और गणपथ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. हालांकि, ये सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. लेकिन आमिर खान के साथ उनके डांस नंबर, हरफन मौला ने उन्हें काफी पॉपुलर कर दिया था.
एली अब पिछल सात सालों से एक अदद हिट के लिए तरस रही हैं. कई फिल्मों में काम करने के बाद भी उनका करियर फ्लॉप रहा है.
एली अवराम को आखिरी बार फिल्म कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन में सतीश और रेजिना कैसेंड्रा, नासर, आनंदराज, सरन्या पोनवन्नन, वीटीवी गणेश और रेडिन किंग्सले के साथ देखा गया था.
एली ने अभी तक अपने किसी भी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 8.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
एली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगाए रहती हैं. फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं.