एली अवराम की 10 तस्वीरें, इंडियन हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में एक्ट्रेस लगती हैं कमाल, यकीन ना हो तो देखें ये फोटोज
एली अवराम ने इन दिनों स्प्रिचुअलिटी की तरफ अपना रुख कर लिया है. अब वो कृष्ण भक्त बन चुकी हैं. ऐसे में वो इस्कॉन टेंपल में घंटों बैठकर पूजा करती हैं.
एली का मानना है कि ये सिर्फ नॉर्मल मंदिर दर्शन नहीं होता है. बल्कि, एक निजी और भावात्मक कारण बताती हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में ये भी बताया कि उनके अंकल ने उनका नाम कृष्णा रखा है. एली ने जबसे आध्यात्मिक राह पर चलने की बात कही है फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
एली की गिनती बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में होती है.हालांकि, इन्होंने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. लेकिन, उनकी खूबसूरती किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है.
बता दें एली अवराम इंडिया की नहीं बल्कि स्वीडन के स्टॉकहोम की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस के पिता ग्रीक हैं, ऐसे में उनकी नेशनलिटी स्वीडिश-ग्रीक है.
बचपन से ही एली अवराम बॉलीवुड के प्रति अट्रैक्ट हो गई थीं. ऐसे में वो 2012 में मुंबई आ गईं और तबसे लेकर अब तक यहीं रह रही हैं और इंडस्ट्री में काम करती हैं.
एली अवराम का जन्म 29 जुलाई 1990 में हुआ था. वो बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थीं. ऐसे में स्वीडन में ही एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी.
एली अवराम जब 17 साल की थीं तब उन्होंने एली स्टॉकहोम के परदेसी डांस ग्रुप को ज्वॉइन कर लिया था और उसकी सदस्य बन बैठी थीं.
इस दौरान वो बॉलीवुड गानों पर परफॉर्म किया करती थीं. उनके इसी सफर ने उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचाया. 2008 में एक्ट्रेस कुछ स्वीडिश फिल्मों और रियलिटी शोज का हिस्सा बनीं.
2010 में उन्होंने मिस ग्रीस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया. फिर 2013 में मिकी वायरस से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके संग मनीष पॉल नजर आए थे.