15 साल की उम्र में घर बसाना चाहती थीं Ekta Kapoor, लेकिन पिता की वजह से आजतक हैं कुंवारी, जानिए क्यों नहीं हुई शादी
जितेंद्र ने 70 और 80 के में हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी है. जो आज भी दर्शक काफी चाव से देखते हैं. वहीं एक्टर उन स्टार्स में शामिल है जो प्रोफेशनल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे.
कई हसीनाओं से इश्क लड़ाने के बाद जितेन्द्र ने शोभा कपूर से शादी की और ये कपल दो बच्चों एकता कपूर औऱ तुषार कपूर के पेरेंट्स बने.
पिता के नक्शे कदम पर चलकर दोनों ही बच्चों ने इंडस्ट्री में कदम रखा. लेकिन इनमें से तुषार बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने के बावजूद खुद को सफल नहीं कर पाए. वहीं एकता कपूर ने एक्टिंग में नहीं बल्कि डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. जिसमें उन्होंने अपार सफलता हासिल की औऱ आज वो टीवी जगत की सबसे सफल प्रोड्यूसर कहलाती हैं.
एकता कपूर आज एक सफल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तो बन गई, लेकिन उम्र का आधा पड़ाव पार करने के वाबजूद भी वो अपनी लाइफ में बिल्कुल अकेली हैं. आप सभी भी अक्सर सोचते होंगे कि आखिरी इतना सफल होकर भी आखिर क्यों एक्ता ने अभी तक शादी नहीं की ? तो आइए आपको बताते है इसके पीछे की वजह....
इस बात का खुलासा खुद एकता ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि जब वो 15 साल की थी तब शादी करना चाहती थीं, लेकिन तब उनके पिता ने उन्हें ये रास्ता नहीं दिखाया. उस वक्त जितेंद्र ने एकता से कहा था कि या तो तुम अभी शादी कर लो और खूब पार्टी करो जैसा तुम चाहती हो, या फिर मेरे अनुसार अभी काम करना शुरू कर दो.
पिता की ये बात सुनकर एकता ने शादी का ख्याल अपने मन से निकाल दिया और सारा ध्यान करियर की तरफ लगाया. यही वजह है कि आज वो टीवी की ‘क्वीन’ कहलाती हैं. बता दें कि एकता ने अपनी शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म ‘क्योंकि…मैं झूठ नहीं बोलता’ से की थी.
बता दें कि एकता ने भले ही अभी तक शादी ना की हो लेकिन वो 43 साल की उम्र में सेरोगेसी के जरिए मां बनी गई थीं. अपने बेटे का नाम उन्होंने जितेन्द्र का अलसी नाम यानि ‘रवि कपूर’ रखा है.