सरगोसी के जरिए पेरेंट्स बने हैं बॉलीवुड के ये सितारे, चौंका देंगे लिस्ट के नाम
इस लिस्ट के पहले नंबर पर प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस का नाम शामिल है. कपल ने 2018 में शादी की और 2022 में सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी के पेरेंट्स बने.
इस लिस्ट में गौरी खान का नाम भी है. सुहाना और आर्यन के जन्म के बाद बेटे अबराम के जन्म के लिए उन्होंने सेरोगेसी का सहारा लिया. शुरू में खान परिवार ने इस बात को छुपाया लेकिन बाद में खुद गौरी खान ने अपने इस फैसले का खुलासा किया.
बॉलीवुड की पॉपुलर डिंपल क्वीन यानी प्रीति जिंटा ने भी मातृत्व का सुख भोगने के लिए सेरोगेसी अपनाया. प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ ने नवंबर 2021 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों जय और जिया का स्वागत किया.
खबरों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी 2012 में बेटे विहान की मां बनी लेकिन इसके बाद उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन दोबारा मां नहीं बन पाईं. इसके बाद 2020 में सरोगेसी के सहारे बेटी का वेलकम किया.
आमिर खान ने किरण राव से 2005 में दूसरी शादी की. रिपोर्ट्स कहते हैं कि किरण राव को कंसीव करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. इस वजह से उन्होंने सेरोगेसी का सहारा लिया और उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ.
करण जौहर बतौर सिंगल पेरेंट अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. 2017 में सरोगेसी का हाथ थामकर बेटे यश और बेटी रूही का इस दुनिया में वेलकम किया.
सिंगल पेरेंट की लिस्ट में एकता कपूर का नाम भी शामिल है. उन्होंने शादी नहीं की और मां बनने के लिए उन्होंने सेरोगेसी का ऑप्शन चूस किया. 2019 में वो बेटे रवि की मां बनी.
एकता कपूर के भाई तुषार कपूर ने भी यही रास्ता चुना. रिपोर्ट्स की माने तो एक्टर ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि वो शादी नहीं करना चाहते लेकिन पिता जरूर बनना चाहते हैं इस वजह से सेरोगेसी के जरिए उन्होंने बेटे लक्ष्य का स्वागत किया.