11 साल पहले 'एक था टाइगर' ने लगाई थी रिकॉर्ड्स की झड़ी...यहां जानिए बजट से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक सबकुछ
सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' ने 15 अगस्त 2012 को थिएटर्स में दस्तक दी थी. आज से 11 साल पहले शुरू हुई रॉ एजेंट अविनाश राठौड़ की कहानी ने उस दौरान बॉक्स ऑफिस को हिला कर दिया था. पहले दिन फिल्म ने 33 करोड़ रुपए के साथ शानदार ओपनिंग की थी.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री और धांसू एक्शन से सजी इस फिल्म ने ना सिर्फ पहले दिन बंपर कमाई की थी बल्कि हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम किया था. साथ ही ये सलमान के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हुई थी.
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. ये कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान की चौथी फिल्म थी. जिसमें दोनों पहली बार एकसाथ एक्शन करते हुए नजर आए थे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 198 करोड़ रूपये और Worldwide 335 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था.
इसके अलावा सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये धमाकेदार फिल्म सिर्फ पांच दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी.
सलमान खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ब्लॉबस्टर रही ही थी. साथ ही इसने कई सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे. फिल्म को उस साल 30 नॉमिनेशन में रखा गया था. जिसमें इसने 17 अवॉर्ड जीते थे.
इन सभी के अलावा फिल्म ने एक और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया था. वो ये था कि ये फिल्म इंडिया में मोबाइल पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली फिल्म भी बनी थी.
बता दें कि 'एक था टाइगर' में रॉ एजेंट रविंद्र कालिया के जीवन से प्रेरित फिल्म है. जिसमें सलमान खान भारत के अंडरकवर एजेंट ‘टाइगर’ की भूमिका में नजर आए थे. वहीं कैटरीना कैफ फिल्म ने पाकिस्तानी जासूस जोया का रोल निभाया था. मिशन के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और फिर कहानी इनकी लव स्टोरी के आसपास घूमती है.