Eid 2025: ईद के लिए पापा आमिर खान के घर पहुंच जुनैद खान, एक्टर की दोनों एक्स वाइफ भी आईं नजर
सखी चौधरी | 31 Mar 2025 05:33 PM (IST)
1
आमिर खान की ये तस्वीरें उनके मुंबई वाले घर की हैं. जहां पर एक्टर ईद का जश्न मनाते हुए नजर आए.
2
ईद के लिए एक्टर की एक्स वाइफ किरण राव भी एक्टर के घर पहुंची. जो येलो सूट में नजर आई.
3
किरण राव अपने बेटे आजाद के साथ आमिर के घर पहुंची थी. आजाद ने ईद पर व्हाइट कुर्ता पहना हुआ था.
4
वहीं आमिर खान के बड़े बेटे और एक्टर जुनैद खान भी ईद के दिन अपने पापा के घर पहुंचे. उन्होंने भी व्हाइट कुर्ता पहना था.
5
जुनैद घर के बाहर अपने परिवार के लोगों को गले लगकर ईद की बधाई देते हुए दिखाई दिए. उन्होंने पैप्स को कोई पोज नहीं दिया.
6
आमिर खान की पहली पूर्व पत्नी यानि रीना दत्त भी इस जश्न में शामिल हुई. जो पर्पल कलर के शरारा सूट में नजर आई.
7
इन तस्वीरों में आमिर खान अपने घर की बालकनी में खड़े होकर किसी से फोन पर बात करते दिखे. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को भी हैलो किया.