Eid 2023: ईद पर हों सेलेब्स की तरह तैयार कि लोग बोलें-देखो चांद आया, इन एक्ट्रेस की ड्रेस से लें इंस्पिरेशन
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 28 Jun 2023 04:01 PM (IST)
1
ईद का मौका आया है. ऐसे में अगर आप इस सोच में डूबे हैं कि साल 2023 की इस ईद में क्या पहनें तो आलिया सुतारिया का ये लुक बेहद इंस्पायरिंक है. इसे ईद पर कैरी किया जा सकता है.
2
पूजा हेगड़े का ये वीशेप नेक अनारकली बेहद खूबसूरत है. इसे भी ईद के खास मौके पर पहनने के लिए ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है.
3
हिना खान का ये पेस्टल कलर सूट बेहद शानदार लग रहा है. इस तरह के रॉयल और क्लासी लुक को भी इस ईद पर कैरी कर सकते हैं.
4
दीपिका पादुकोण के इस सिंपल और सोबर कुर्ते को भी ईद पर पहन कर इस त्योहार को स्पेशल बनाया जा सकता है.
5
ईद की रात में आलिया से इंस्पायर हो कर क्रीम कलर की ऐसी साड़ी को पहना जा सकता है. लोग कॉम्प्लिमेंट तो दे ही देंगे कि ईद पर चांद धरती पर उतर आया है.
6
सिंपल सा लुक चाहते हैं तो नोरा फतेही का ये पेस्टल कलर शरारा भी ईद के खास मौक पर कमाल लगेगा.