Alia Bhatt का नवरात्रि लुक: उल्टा पल्ला की साड़ी पहने दुर्गा पंडाल पहुंचीं राहा की मम्मी, ट्रेडिशनल लुक में चुराया दिल
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 01 Oct 2025 07:20 PM (IST)
1
आलिया भट्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वो ग्रीन कलर की साड़ी में दिखीं.
2
आलिया ने फुल स्लीव ब्लाउज पहना था और चूड़ियां भी पहनी थीं. साथ ही साड़ी को उल्टे पल्लू के साथ पहना था.
3
साथ ही मिनिमल मेकअप किया. मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल उन पर जंच रही थी. आलिया पूरे लुक में गॉर्जियस लगीं.
4
उनके लुक में सबसे ज्यादा चर्चा उनकी बिंदी की हुई. उनकी बिंदी लुक को निखार रही थी.
5
आलिया ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ कई पोज दिए. रानी को गले लगाया और गपशप भी की.
6
रानी के साथ आलिया की बॉन्डिंग पसंद की जा रही है. दोनों साथ में खुश नजर आईं. उन्होंने कई कैंडिड पोज भी दिए.
7
आलिया ने अयान मुखर्जी के साथ भी पोज दिए. अयान और आलिया फिल्म ब्रह्नास्त्र में साथ काम कर चुके हैं.