Shah Rukh Khan Kissa: 'पैसों के लिए बेचा था जमीर'….जब स्ट्रगल के दौर को याद कर छलका था बॉलीवुड के किंग का दर्द
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद जल्द ही ‘डंकी’ में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट ड्राप सामने आया था. जो फैंस भी खूब पसंद आया. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको शाहरुख खान की पर्सनल लाइफ से जुड़ा वो किस्सा बता रहे हैं. जो शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.....
शाहरुख खान ने फिल्म ‘दीवाना’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उन्होंने इसके जरिए फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया था.
लेकिन शाहरुख को असली फेम ‘दीवाना’ के बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘डर’ से मिला था. जिसमें एक्टर विलेन के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म के जरिए शाहरुख ने ये साबित कर दिया कि उनमें बॉलीवुड के बादशाह बनने की सारी खूबियां हैं. इसके बाद एक्टर हिंदी सिनेमा को कई सारी हिट फिल्में दी.
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आज करोड़ों रुपए कमाने वाले शाहरुख खान की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था. जब उनको एक फिल्म सिर्फ पैसों के लिए करनी पड़ी थी. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया था.
एक टॉक शो में इसके बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा था कि, “मैं यहां उस फिल्म का नाम नहीं लूंगा लेकिन मैं हां मैंने भी एक बार एक फिल्म सिर्फ पैसों के लिए की थी, क्योंकि उस वक्त मैंने अपना घर लिया था. इसलिए मुझे पैसों की बहुत जरुरत थी. लेकिन जब मेरे हालात ठीक हो गए तो मैंने फिर दोबारा ऐसा नहीं किया...’
शाहरुख ने आगे ये भी कहा था कि, ‘ उस फिल्म को करने का मेरा मन बिल्कुल नहीं था, मैंने अपना जमीर मारकर पैसों के लिए उस फिल्म के लिए हां की थी..
बात करें फिल्म ‘डंकी’ की तो ये दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आएंगी.