कृति सेनन ने इंस्टा ऑफिशियल किया अफेयर? रूमर्ड लवर कबीर के साथ लॉर्ड्स स्टेडियम पहुंचीं, बटोरी लाइमलाइट
लॉर्ड्स स्टेडियम पर 14 जुलाई को इंडिया-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच देखने और टीम को चीयर करने के लिए बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कृति सेनन पहुंचीं.
इस खास मौके पर उनके साथ पहुंचे रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने फैंस का ध्यान और भी बढ़ा दिया.
कृति इस मैच में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ आई थीं. दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे और टीम को चीयर करते भी नजर आए.
दोनों की रिलेशनशिप की खबरों को और हवा तब लगी जब इस इवेंट के दौरान दोनों एक ही कलर के आउटफिट में नजर आए.
दोनों ने मैंचिंग आउटफिट्स पहन रखे थे. जहां कृति स्पोर्टी स्लीवलेस जैकेट में नजर आई तो वहीं कबीर ने मैचिंग कलर की जैकेट पहन रखी थी.
हाल ही में इसी इवेंट पर क्लिक की हुई एक पिक्चर को कबीर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.वही एक पिक्चर को देख फैंस को कहने लगे कि उनकी रिलेशनशिप अब पब्लिक हो गई है.
बता दें कि कबीर बाहिया लंदन बेस्ड बिजनेसमैन हैं. वो अक्सर लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखते हैं. कृति के साथ की इन तस्वीरों से वो मीडिया के नजरों में अब आ चुके हैं.