Diya Mirza और उनकी सौतेली बेटी के बीच कैसे हैं रिश्ते? एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी सौतेली बेटी समायरा ने उनका नाम मोबाइल फोनपर नॉट येट ईविल मदर से सेव किया हुआ था.
दीया ने यह बात मुस्कुराते हुए और प्यार से शेयर की थी, जिससे पता चलता है कि उनके रिश्ते में खुशनुमा बॉंडिंग है. यह सुनकर लोग हंस पड़े थे और इसे क्यूट और फनी बताया.
बता दें समायरा, दीया मिर्जा के पति वैभव रेखी की पहली पत्नी की बेटी हैं. लेकिन शादी के बाद से दीया और समायरा का एक अच्छा बॉन्ड बन गया है.
दीया ने किस्सा बताते हुए ये भी कहा कि ये नाम मजाक और अपनापन दिखाता है, न की दूरी. साथ ही वो समायरा को बेटी की तरह ही प्यार करती हैं.
सोशल मीडिया पर इस किस्से को सुनकर यूजर्स काफी पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स तो इसे बिल्कुल फिल्मी और प्यारा कह रहे हैं.
दीया ने बताया कि वो सौतेली मां की तरह नहीं, बल्कि एक दोस्त की तरह समायरा के साथ रिश्ता निभाना चाहती हैं. उनका मानना है कि विश्वास और प्यार से ही रिश्ता मजबूत और गहरा बनता है.
इस फनी खुलासे से लोगों को दीया और समायरा की मजबूत बॉन्डिंग का पता चला. एक्ट्रेस का यह किस्सा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.