Diwali 2024: गोल्डन साड़ी, डीप नेक ब्लाउज और खुली जुल्फें, दिवाली पार्टी में पटाखा बन पहुंचीं दिशा पटानी, लगीं हुस्न की मल्लिका
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में दिशा पटानी बिल्कुल पटाखा बन कर पहुंचीं थीं. एक्ट्रेस इतनी हसीन लग रही थीं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था.
दिवाली पार्टी के लिए दिशा पटानी ने यूनिक स्टाइल में गोल्डन साड़ी पहनी थी और वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
दिशा ने अपनी गोल्डन साड़ी के साथ क्लीवेज-बेरिंग गोल्डन ब्रैलेट टीमअप किया किया था. वे इस लुक में काफी सेंसुअस लग रही थीं.
एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस साड़ी लुक के साथ बालों को सॉफ्ट कर्ल किया हुआ था और मिनिमम ज्वेलरी पहनी थी.
दिशा ने अपने साड़ी लुक के साथ ग्लॉसी मेकअप किया था.
दिशा का आउटफिट ट्रेडिशनल साड़ी के साथ मॉर्डन ट्विस्ट था जिसके चलते वह पूरी महफिल लूटती हुई नजर आईं.
दिशा ने इस दौरान पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं. एक्ट्रेस की फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस दिशा के लुक के दीवाने हो रहे हैं.