Nargis Dutt से Sharmila Tagore तक, प्यार के लिए इन एक्ट्रेसेस ने बदल लिया था अपना धर्म
कहते हैं प्यार के आगे कोई चीज मायने नहीं रखती. यह बात हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस बखूबी जानती हैं तभी प्यार में वह धर्म को भी आड़े नहीं आने देती हैं. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने शादी के लिए अपना धर्म बदलने में भी कोई हिचिकिचाहट नहीं दिखाई.
नर्गिस दत्त: नर्गिस मुस्लिम थीं लेकिन वह प्यार सुनील दत्त से कर बैठीं जो कि हिंदू थे . दोनों फिल्म मदर इंडिया के सेट पर करीब आए और फिर शादी कर ली. शादी के बाद नर्गिस ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना एक हिंदू नाम निर्मला दत्त रख लिया. नर्गिस के इस कदम की काफी चर्चा हुई क्योंकि उस दौर में ये बहुत बड़ी बात हुआ करती थी.
शर्मिला टैगोर: बंगाली फिल्मों से शुरुआत करने वाली शर्मिला ने बॉलीवुड में जगह बनाई और उनकी गिनती टॉप की एक्ट्रेसेस में होने लगी. अपने करियर के पीक पर उन्होंने पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शादी कर ली जो कि मुस्लिम थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाली से शर्मिला ने अपना धर्म बदलकर मुस्लिम कर लिया और उनका नया नाम बेगम आयेशा सुल्ताना रखा गया.
हेमा मालिनी: हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनी थीं जिसके लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे. कहा जाता है कि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं देना चाहते थे जिसके कारण उन्होंने केवल शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया और हेमा से शादी कर ली. शादी के वक्त हेमा को भी मुस्लिम नाम दिया गया. उनका नाम रखा गया आयेशा.
आयेशा टाकिया: वांटेड एक्ट्रेस आयेशा ने 2009 में ब्वॉयफ्रेंड एक्टर फरहान आज़मी से शादी की थी. दोनों की शादी इस्लामिक रीति-रिवाजों से हुई थी क्योंकि फरहान मुस्लिम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू पिता और एंग्लो इंडियन मां की संतान आयेशा ने फरहान से शादी के दौरान इस्लाम कुबूल लिया था.