Bollywood Kisse: जब इंटीमेट सीन करते हुए बेकाबू हुआ ये एक्टर, डिंपल कपाड़िया को मेकअप रूम में पड़ा था छुपना
ये वाक्या उस दौरान का है जब डिंपल कपाड़िया 'प्रेम धरम' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में उनके हीरो विनोद खन्ना थे. विनोद खन्ना को लेकर उस वक्त ये खबरें सामने आती थीं कि वो फिल्म में रोमाटिंक सीन करते हुए बेकाबू हो जाते हैं.
खबरों के अनुसार जब विनोद खन्ना फिल्म ‘दयावान’ में माधुरी दीक्षित के साथ इंटीमेट सीन दे रहे थे तो वो इस कदर बेकाबू हो गए थे कि उन्होंने एक्ट्रेस के होंठ चबा दिए थे. ऐसा ही कुछ हादसा डिंपल कपाड़िया के साथ भी हुआ था. जब वो विनोद के साथ 'प्रेम धरम' कर रही थी.
उस वक्त विनोद खन्ना काफी हिट हो चुके थे और कई फिल्मों में एकसाथ काम कर रहे थे. यही वजह है कि महेश भट्ट ने इस फिल्म का एक सीन रात के वक्त शूट करने का फैसला लिया. उस वक्त सेट की लाइट काफी डिम थी और जैसे ही एक्शन बोला गया विनोद खन्ना डिंपल को किस करने लगे.
वहीं जब सीन पूरा हुआ और महेश भट्ट ने कट बोला तो विनोद ने उनकी बात नहीं सुनी और लगातार सीन करते रहे. जिसके बाद डिंपल इतनी डर गई थी कि वो भागकर मेकअप रूम में जाकर छिप गईं. इस हादसे के बाद डिंपल ने विनोद के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. लेकिन फिर महेश भट्ट ने एक्ट्रेस से माफी मांगी.
इस बात पर सफाई देते हुए महेश ने कहा था कि, विनोद उस वक्त नशे में थे. बता दें कि डिंपल और विनोद की ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.