गुरुद्वारे में गाकर शुरू किया करियर, आज हैं टॉप पंजाबी एक्टर, दिलजीत दोसांझ आज हैं करोड़ों के मालिक
पंजाब के जालंधर जिले की फिल्लौर तहसील में एक छोटा सा गांव है दोसांझ कलां. इसी गांव में 6 जनवरी 1984 को दिलजीत दोसांझ का जन्म हुआ. ये वही समय था जब देश सिख दंगों के दर्द से गुजर रहा था और इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी. उन दंगों में सिखों के कत्लेआम की कहानियां सुनते हुए ही दिलजीत बड़े हुए. बचपन से ही उनका रुझान संगीत की ओर था.
कम उम्र में ही दिलजीत गुरुद्वारों में भजन गाने लगे. यहीं उन्होंने सुरों की साधना की और संगत के बीच अपनी पहचान बनानी शुरू की. गुरुद्वारे से ही दिलजीत ने संगीत की दुनिया में करियर बनाने का फैसला कर लिया. हालांकि उन्होंने अपने लिए एक दूसरा रास्ता भी सोच रखा था.
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा था, 'मैंने कभी सुपरस्टार बनने का सपना नहीं देखा था. मैं सिर्फ संगीत में करियर बनाना चाहता था. अगर इसमें कामयाबी नहीं मिलती, तो फैक्ट्री में वर्कर बनकर भी काम कर लेता.'
साल 2004 में दिलजीत दोसांझ ने अपना पहला एल्बम ‘इश्क का उड़ अड्डा’ रिलीज किया जो आते ही सुपरहिट हो गया. इसी के साथ उनके करियर को रफ्तार मिल गई. इसके बाद 2005 में आया एल्बम ‘स्माइल’ भी बाजार में छा गया.
साल 2008 में रिलीज हुआ एल्बम ‘चॉकलेट’ने भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. संगीत की दुनिया में दिलजीत अपनी मजबूत पहचान बना चुके थे लेकिन स्टारडम अभी बाकी था.
साल 2011 में उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘द लायन ऑफ पंजाब’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म के बाद दिलजीत ने अभिनय में भी अपनी धाक जमानी शुरू कर दी.
करीब दर्जनभर पंजाबी फिल्मों में काम करने के बाद दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड का रुख किया. साल 2016 में आई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनकी दमदार एक्टिंग ने सभी को प्रभावित किया.
आज दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता साबित कर चुके हैं. करीब 160 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक दिलजीत के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन और कई आलीशान बंगले भी हैं.
गायकी के साथ-साथ एक्टिंग में भी सुपरस्टार बन चुके दिलजीत दोसांझ आज न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर सुने और पसंद किए जाते हैं. संगीत की दुनिया से निकले इस कलाकार ने मेहनत के दम पर खुद को एक ग्लोबल स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है.