सायरा बानो की 8 तस्वीरें: कजरारे नैन और कातिल अदाएं लूट लेगी करार, देखकर कहेंगे यूं नहीं दिल हारे थे दिलीप कुमार
सायरा बानो ने महज 16 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. अपने लंबे करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी.
हालांकि उस दौर में एक्ट्रेस की फिल्मों से ज्यादा चर्चे उनकी खूबसूरती के होते थे. उनकी कजरारे नैन और कातिल अदाओं पर हर कोई अपना दिल हार जाता था.
सायरा बानो की पहली फिल्म ‘जंगली’ थी. लेकिन उनको असली पहचान ‘पड़ोसन’ से मिली थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सायारा बानो की लोकप्रिय फिल्मों में ‘गोपी', ‘बैराग', ‘सगीना' ‘दीवाना', ‘शागिर्द', ‘चैताली’ का नाम शामिल है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सायरा बानो ने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर दिलीप कुमार से शादी की थी.
सा जब सायरा बानो की दिलीप कुमार से शादी हुई थी. तब वो सिर्फ 22 साल की थी और दिलीप कुमार 44 साल के थे.
दिलीप और सायरा की फेरीटेल लव स्टोरी के किस्से वक्त-बेवक्त बॉलीवुड के गलियारों में सुनने को मिल ही जाते हैं.
बता दें कि दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में दुनिया में को अलविदा कहा था. उनका निधन साल 2021 में हुआ था. एक्टर के जाने के बाद सायरा बानो सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.