शादी में रहते हुए फिसला दिल, लेकिन लौट कर वापस पहली पत्नी के पास आए ये सितारे
दिलीप कुमार की पहली शादी साल 1966 में सायरा बानो से हुई थी. वहीं सायरा के साथ शादी में रहते हुए उन्होंने 1981 में आस्मां रहमान ने निकाह किया था.
लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और दो साल बाद ही दिलीप साहब ने आस्मां से तलाक ले लिया. इसके बाद वह अपनी पहली पत्नी सायरा बानो के पास वापस लौट आए.
राज बब्बर ने साल 1975 में एक्ट्रेस नादिरा से शादी रचाई थी. लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब राज बब्बर का दिल स्मिता पाटिल पर फिसल गया.
वहीं 1986 में दोनों ने शादी रचा ली. लेकिन स्मिता की मौत के बाद राज बब्बर वापस नादिरा के पास वापस लौटे.
इस लिस्ट में रोहित शेट्टी का भी नाम शामिल है. एक वक्त ऐसा आया जब रोहित शेट्टी अपनी शादीशुदा जिंदगी में लड़खड़ाते हुए नजर आए थे.
उनकी शादी माया से हुई थी. लेकिन फिर उनकी लाइफ में प्राची की एंट्री हुई, जिसके बाद वह माया से अलग रहने लगे थे. लेकिन फिर रोहित को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह माया के पास वापस लौट आए.
अन्नू कपूर ने पहली शादी अनुपमा से रचाई थी. इसके बाद उन्होंने अरुणिता मुखर्जी संग दूसरी शादी रचाई. लेकिन फिर बाद में वह अपनी पहली पत्नी के पास वापस आ गए.
शादीशुदा होने के बाद भी परवीन बाबी पर महेश भट्ट अपना दिल हार बैठे थे. अपनी पत्नी किरण भट्ट को छोड़ मेहश भट्ट लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे. लेकिन फिर कुछ सालों बाद वह वापस अपनी पहली पत्नी के पास आ गए.