एक्सप्लोरर
Durandhar बनेगी ब्लॉकबस्टर, कन्फर्म हो गया, यकीन न हो तो रणवीर सिंह के ये आंकड़े देख लीजिए
Ranveer Singh Highest Grossing Films: बॉलीवुड के धुरंधर एक्टर्स में शुमार हैं रणवीर सिंह. अबतक उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया. यहां देखें लिस्ट.
रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावरपैक्ड एक्टर्स में से एक हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी. आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था.
1/7

रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट को देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को 150 करोड़ के बजट से बनाया गया था और इसने 357.05 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इंडिया में इस फिल्म का 172.75 का शानदार कलेक्शन रहा.
2/7

अभिनेता की अगली फिल्म है गली बॉय. इस फिल्म ने 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. गली बॉय में भी एक्टर के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में थीं. 60 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 140.25 रुपए का शानदार कलेक्शन किया था.
3/7

रणवीर सिंह ने बाजीराव मस्तानी जैसी पीरियड फिल्म में भी काम किया है. इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को भी लीड किरदारों में देखा गया था. ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 145 करोड़ के बजट से बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 263 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. तो वहीं फिल्म ने 362 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया.
4/7

पद्मावत में भी रणवीर सिंह का परफॉर्मेंस दमदार रहा. अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स दिखाई थी. ऑडियंस को उनकी परफॉर्मेंस ने बहुत इंप्रेस किया था. अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 215 करोड़ के बजट से बनाया गया और बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 585 करोड़ रुपए जमा किए.
5/7

रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह को मुख्य किरदार में देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिम्बा 90 करोड़ के बजट से बनी थी और इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 390 करोड़ का था. वहीं इसका इंडिया का ग्रॉस कलेक्शन 295 करोड़ रुपए था.
6/7

अब रणवीर सिंह अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर को लेकर बीजी हैं. इस फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हो चुका है. इसमें एक्टर का अलग अवतार देखने को मिलेगा.
7/7

धुरंधर में रणवीर सिंह का गैंगस्टर वाला लुक देखने को मिलेगा. आदित्य धर के डायरेक्शन पर बनी ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Published at : 07 Jul 2025 04:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























