आराध्या की परफोर्मेंस देखने पति के साथ धीरूभाई अंबानी स्कूल पहुंचीं ऐश्वर्या, फैमिली के साथ स्पॉट हुए शाहरुख खान, देखें तस्वीरें
पिछले कई दिनों से बॉलीवुड के गलियारों में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहें फैली हुई हैं. हाल में ये खबर भी सामने आई है कि ऐश्वर्या ने बच्चन हाउस छोड़ दिया. लेकिन एक बार फिर बेटी के स्कूल में फंक्शन में साथ स्पॉट होकर कपल ने अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
वहीं ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी लाडली पोती आराध्या का फंक्शन अटेंड करने के लिए पहुंचे.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर भी इस धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे.
शाहरुख खान के छोटे नवाब अबराम खान भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं. इसलिए खान भी अपनी बेटी सुहाना खान और पत्नी गौरी के साथ स्कूल फंक्शन में पहुंचे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर काफी स्टाइलिश लुक में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे में पहुंची. इस दौरान करण जौहर भी उनके साथ नजर आए.
एक्ट्रेस विद्या बालन भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में स्पॉट की गई. जो इस दौरान काफी सिंपल सोबर लुक में नजर आईं.