In Pics : शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी हसीनाओं से इश्क लड़ाते नजर आए ये एक्टर, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
Bollywood Actors Love Affair: बॉलीवुड की लाइफ बड़ी चकाचौंध भरी होती है. यहां आपने कई बार रिश्तों को बनते और बिगड़ते देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी एक्ट्रेसेस से इश्क लड़ाया है.
Akshay Kumar : वहीं शाहरुख के अलावा प्रियंका चोपड़ा का नाम शादीशुदा अक्षय कुमार से भी जुड़ चुका है. जब ट्विंकल खन्ना को इस बात का पता चला तो वो बहुत गुस्सा हुईं और उन्होंने अक्षय को प्रियंका के साथ काम ना करने की धमकी तक दे डाली.
Sunny Deol: धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सनी भी फिल्मों में आने से पहले शादी कर चुके थे. लेकिन उन्हें अमृता सिंह से प्यार हो गया. लेकिन जब अमृता को उनकी शादी की बात पता चली तो उन्होंने ये रिश्ता खत्म कर दिया.
Shahrukh Khan: शाहरुख खान भले ही गौरी खान से बेइंतहा मोहब्बते करते हों, लेकिन फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग के दौरान उनका दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गया. जब गौरी को इस बाद का पता चला तो वो काफी नाराज हुईं. इसके बाद शाहरुख ने प्रियंका के साथ कभी काम नहीं किया.
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा है. कंगना की मानें तो ‘कृष 3’ के दौरान उनका ऋतिक से अफेयर था, हालांकि ऋतिक ने कभी इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई. लेकिन कहा जाता है कि इसके बाद ही सुजैन और ऋतिक अलग हुए थे.
Dharmendra: धर्मेंद्र हमेशा ही बॉलीवुड के चार्मिंग हीरो रहे हैं. उनके प्यार की दास्तां अक्सर कहीं ना कहीं सुनने को मिलती रहती है. बहुत कम लोग जानते हैं फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र शादीशुदा थे, लेकिन फिर भी उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया और दोनों ने शादी भी की.